खराब फसल लेकर किसानों ने तहसील में बोला हल्ला

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करहराकला में सैकड़ों किसानों की उर्द तिल और मूंग की फसल लगातार हुई बारिश ने खराब हो गई। इससे नाराज किसान एकत्र होकर शनिवार को सदर तहसील पहुंचे और हल्ला बोला। किसानों ने एसडीएम देवेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग कि है। करहराकला निवासी किसान रामप्रकाश सोनी लक्ष्मण मन्नाला

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 06:30 AM (IST)
खराब फसल लेकर किसानों ने तहसील में बोला हल्ला
खराब फसल लेकर किसानों ने तहसील में बोला हल्ला

जागरण संवाददाता, महोबा : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करहराकला में सैकड़ों किसानों की उड़द, तिल और मूंग की फसल लगातार हुई बारिश ने खराब हो गई। इससे नाराज किसान एकत्र होकर शनिवार को सदर तहसील पहुंचे और हल्ला बोला। किसानों ने एसडीएम देवेंद्र कुमार को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग कि है।

करहराकला निवासी किसान रामप्रकाश सोनी, लक्ष्मण, मन्नालाल, रामसिंह, सुंदर सिंह, सुखदेव, मूलचंद्र, गयादीन, मोहनलाल, हरकिशन, ठाकुर दास, रामसनेही सहित सैकड़ों की संख्या में किसान शनिवार को खराब फसल लेकर सदर तहसील पहुंचे और नारेबाजी की। किसानों ने बताया कि पहले बारिश नहीं हुई और फिर लगातार थोड़ी थोड़ी बारिश होने के कारण उनकी उर्द, मूंग और तिल की खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। इससे किसानों के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो गई है और इस कारण अब किसान पलायन करने को मजबूर है। तहसील में एसडीएम के न मिलने पर किसानों ने कोतवाली घेरी। कोतवाली में थाना दिवस में एसडीएम समस्याएं सुन रहे थे। किसानों ने एसडीएम को बताया कि किसान फसल बीमा कराएं हैं उसका मुआवजा दिलाया जाए। एसडीएम ने कहा कि जांच कराकर मुआवजा दिलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी