पति सहित छह पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता महोबा दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों पर महिला ने उत्पीड़न करने

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Dec 2020 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 27 Dec 2020 05:08 PM (IST)
पति सहित छह पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज
पति सहित छह पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, महोबा : दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों पर महिला ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

शहर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी पूजा पत्नी नीरज ने बताया कि उसके पति सहित अन्य ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग की जा रही है। इसमें असमर्थता जताने पर यह लोग उसे प्रताड़ित करते है और आए दिन उसकी पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी जाती है। आए दिन के गृह कलह से तंग आकर पीड़िता पूजा ने इसकी शिकायत सदर कोतवाली में दी। पुलिस ने आरोपित पति नीरज पचौरी, सास रामदेवी, ससुर रूपनारायण, ननद रोशनी उर्फ चुनमुन व रितू निवासी सुभाषनगर व मनीष निवासी नईयापुरा जैतपुर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी