कोई भी गोपालक अपनी गाय छुट्टा ना छोड़ें

संवाद सहयोगी, चरखारी (महोबा): जिलाधिकारी सहदेव ने चरखारी क्षेत्र की सर्वप्रथम नगर क्षेत्र में ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 11:33 PM (IST)
कोई भी गोपालक अपनी गाय छुट्टा ना छोड़ें
कोई भी गोपालक अपनी गाय छुट्टा ना छोड़ें

संवाद सहयोगी, चरखारी (महोबा): जिलाधिकारी सहदेव ने चरखारी क्षेत्र की सर्वप्रथम नगर क्षेत्र में गोवर्धन मेला प्रांगण में पालिका की ओर से संचालित स्थाई गोशाला का निरीक्षण किया। गोशाला में पालिका प्रशासन की ओर से किए गए भूसे एवं पानी के प्रबंध को देख संतुष्टि जाहिर की। जिलाधिकारी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार सभी आश्रयस्थलों पर भूसे एवं पानी के उत्तम प्रबन्ध करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों मे 78 एवं नगर स्तर 5 गोशाला चालू की जा चुकीं हैं। किसी भी स्थिति में कोई भी गोपालक अपनी पालतू गाय के दूध का दोहन करने के बाद छुट्टा ना छोड़ें। हर पंचायत स्तर पर ऐसे गोपालकों को चिन्हित कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। गोशाला से उत्पादित दूध, गोबर, कंपोस्ट की बिक्री से गोशाला को वित्तीय रुप से मजबूत बनाया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम अरुण कुमार श्रीवास्तव, ईओ लालचंद्र सरोज, सभासद मनोज पाठक, हरि ¨सह, मुस्तफा खां, शकील, लेखा लिपिक अयूब खां उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी