छात्रों से परीक्षा की तैयारियों को लेकर की चर्चा

जागरण संवाददाता महोबा सुबह टहलने निकलने वाले लोग खाकी का बदला रूप देख रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 05:11 PM (IST)
छात्रों से परीक्षा की तैयारियों को लेकर की चर्चा
छात्रों से परीक्षा की तैयारियों को लेकर की चर्चा

जागरण संवाददाता, महोबा : सुबह टहलने निकलने वाले लोग खाकी का बदला रूप देख रहे हैं। पुलिसकर्मी सभी से एक मित्र की भांति व्यवहार कर रहे हैं। सभी की समस्याओं के बारे में पूछा जा रहा है। वहीं छात्र छात्राओं से भी पढ़ाई को लेकर वार्ता की जा रही है।

गुड मार्निंग महोबा अभियान के तहत पुलिस ने गुड मॉर्निग कहकर लोगों का अभिवादन किया और क्षेत्र में मार्निंग वॉक कर रहे बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। छात्र-छात्राओं से मार्निंग वाक दौरान उनकी पढ़ाई, परीक्षाओं की तैयारियों के बारे में भी चर्चा कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। साथ ही महिलाओं को सुरक्षा का अहसास कराया गया । खाकी का यह बदला रूप और इस पहल की सभी सराहना कर रहे है और पुलिस भी इस समय मित्र पुलिस की भूमिका में दिखाई दे रही है।

chat bot
आपका साथी