सभी आरोपितों को दी जाए फांसी की सजा

जागरण संवाददाता महोबा झांसी जनपद के रानीपुर में हुई बेरहमी से पिटाई के बाद शहर क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:24 PM (IST)
सभी आरोपितों को दी जाए फांसी की सजा
सभी आरोपितों को दी जाए फांसी की सजा

जागरण संवाददाता, महोबा : झांसी जनपद के रानीपुर में हुई बेरहमी से पिटाई के बाद शहर के हमीरपुर चुंगी निवासी संदीप सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना में छह लोगों के विरुद्ध पुलिस ने आत्महत्या दुष्प्रेरण का मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार को दिवंगत की पत्नी ने मीडिया के समक्ष कहा कि उनके पति की मौत के जिम्मेदार सभी आरोपितों को फांसी की सजा होनी चाहिए।

मीडिया से रूबरू होते हुए पत्नी रागिनी सिंह ने कहा कि उसके पति को बहुत मारा गया और रानीपुर की पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि पुलिस कोई कार्रवाई करती तो शायद उसके पति जिदा होते। उसका कहना है कि उसके छोटे-छोटे बच्चे हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उसने सभी आरोपितों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की है। सदर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह ने कहा कि सभी आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, मामले की जांच हो रही है। इंसेट- यह था मामला

महोबा शहर के हमीरपुर चुंगी निवासी क्रशर कारोबारी ब्रजराज सिंह के 32 वर्षीय पुत्र संदीप सिंह ने बीते शनिवार शाम करीब चार बजे घर पर अपने को कमरे में बंद कर पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से सीने में गोली मार ली थी। स्वजन की जानकारी पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी और कमरे का दरवाजा तोड़ कर संदीप को जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उनकी मौत हो गई थी। पास मिले सुसाइड नोट में संदीप ने अपने साथ रानीपुर में छह लोगों द्वारा मारपीट किए जाने का जिक्र किया है, आरोपितों पर कार्रवाई की मांग भी की गई है।

chat bot
आपका साथी