एक अक्टूबर से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

जागरण संवाददाता महोबा संक्रमण काल में बचाव जरूरी है। इसके लिए संचारी रोग नियंत्रण अभिया

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:11 AM (IST)
एक अक्टूबर से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
एक अक्टूबर से चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान

जागरण संवाददाता, महोबा : संक्रमण काल में बचाव जरूरी है। इसके लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाकर लोगों को संदेश दें कि वह रोग से कैसे बचाव करें। डीएम ने बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं।

विकास भवन सभागार में मंगलवार की देर शाम डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें एक से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाए जाने को लेकर रणनीति तैयार की गई। डीएम ने बताया कि कोरोना महामारी के साथ-साथ सबको अन्य बीमारियों से भी बचने की जरूरत है। जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, बुखार भी सेहत के लिए हानिकारक हैं। यदि इन बीमारियों से बचाव के लिए पहले ही सतर्क हो जाएं तो निश्चित ही इनसे बचा जा सकता है। साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने व शुद्ध पेयजल उपलब्धता पर विशेष जोर दिया जाएगा। जमीनी स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रधान, अध्यापक आदि के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सीडीओ हीरा सिंह, एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र प्रसाद, डॉ. जीआर रत्मेले, डीपीएम ममता अहिरवार, जिला मलेरिया अधिकारी आरपी निरंजन, डीपीओ सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, डीसीक्यूए डॉ. डीपी सिंह, राधेश्याम, रामज्ञान यादव, अमित मिश्रा, यूएचसी मनोज कुमार लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी