30 सितंबर तक जिले को हर हाल में करें ओडीएफ

जागरण संवाददाता, महोबा: जिलाधिकारी सहदेव की अध्यक्षता व सीडीओ हीरा ¨सह की उपस्थिति में स्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 11:51 PM (IST)
30 सितंबर तक जिले को हर हाल में करें ओडीएफ
30 सितंबर तक जिले को हर हाल में करें ओडीएफ

जागरण संवाददाता, महोबा: जिलाधिकारी सहदेव की अध्यक्षता व सीडीओ हीरा ¨सह की उपस्थिति में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कराए गए शौचालय निर्माण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में डीपीआरओ द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में बेसलाइन सर्वे 2012 के अनुसार परिवारों की संख्या 142096 है। बेसलाइन के उपरांत शौचालय से आच्छादित कुल परिवारों की संख्या 91560 थी जबकि बेसलाइन सहित अब तक शौचालय से कुल आच्छादित परिवारों की संख्या 131474 है जो कुल परिवारों का 92.52 प्रतिशत है। इस प्रकार शौचालय आच्छादन हेतु अवशेष परिवारों की संख्या मात्र 10622 है। डीएम सहदेव ने सीडीओ निर्देशित किया है कि डीपीआरओ व बीडीओ अपनी देखरेख में 30 सितंबर तक हर हाल में जनपद को ओडीएफ करें। भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने सभी से अपील की है कि स्वच्छता सर्वेक्षण की सफलता के लिए एसएसजी18 एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उस पर पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देकर फीडबैक अवश्य दें इससे हमारे जनपद को 35 अंक मिलेंगे। जिससे जनपद की रैंकिंग निर्धारित करने में सभी का सहयोग रहे। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी