बुंदेली समाज ने सीएम से की गोरखगिरि आने की मांग

जागरण संवाददाता, महोबा : उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महोबा दौरे की संभावना जताई जा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 06:47 PM (IST)
बुंदेली समाज ने सीएम से की गोरखगिरि आने की मांग
बुंदेली समाज ने सीएम से की गोरखगिरि आने की मांग

जागरण संवाददाता, महोबा : उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महोबा दौरे की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उनके आगमन को देखते हुए बुंदेली समाज के पदाधिकारियों ने सदर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्यमंत्री को गुरू गोरखनाथ की तपोभूमि गोरखगिरि बुलाने की मांग की है। जिससे वह इस ऐतिहासिक स्थल की उपेक्षा से रूबरू हो सके।

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सदर राजेश यादव को ज्ञापन सौंपने के बाद कहा कि वह नहीं चाहते कि मुख्यमंत्री महोबा आयें और अपने आराध्य गुरू गोरखनाथ की तपोभूमि को देखे बिना चले जाएं। मुख्यमंत्री करीब डेढ़ साल पहले 23 नवंबर, 2017 को जब चरखारी आये थे तो उन्होंने अपने उद्बोधन में महोबा से अपने आध्यात्मिक संबंध के बारे में भी बताया था एवं गोरखगिरि क्षेत्र को आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा लेकिन इस दिशा में अब तक कोई प्रगति नहीं हुई। इससे पूर्व 23 मई को हम स्वयं लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से उनके आवास में मिले थे। गुरू गोरखनाथ वीर आल्हा ऊदल के भी गुरू थे और उन्होंने 11वीं व 12वीं शताब्दी में गोरखगिरि में वर्षों तप किया। इसीलिए पहाड़ का नाम गोरखगिरि पड़ा।

इस मौके पर प्रेमचंद्र अनुरागी, भगवती सोनी, हरी शरण सक्सेना, बच्चा ¨सह यादव, बनवारी लाल, कामता प्रसाद विश्वकर्मा, अमरचंद, दयाशंकर राठौर व राजेन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी