झुके मकानों में लगाई बांस व बल्लियां

संवाद सहयोगी, राठ : गत दिनों कस्बे के पठनऊ मोहल्ले में दस मकानों में आई दरारें के मामले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 11:17 PM (IST)
झुके मकानों में लगाई बांस व बल्लियां
झुके मकानों में लगाई बांस व बल्लियां

संवाद सहयोगी, राठ : गत दिनों कस्बे के पठनऊ मोहल्ले में दस मकानों में आई दरारें के मामले में मकानों को खाली करवा लिए गए हैं और झुके मकान को बांस-बल्लियों का सहारा दिया गया। लेकिन प्रशासन की ओर से घर से बेघर हुए लोगों को अभी तक कोई सहारा नहीं दिया है।

पठनऊ मोहल्ले में गत दिनों आधा दर्जन से अधिक पक्के मकानों में भारी दरारें आ गई हैं। जिससे मोहल्ले में अभी तक दहशत को माहौल बना हुआ है। अन्य घरों के लोगों में भी भय व्याप्त हो गया है। गुरुवार को मोहल्ले की कुरैशा पत्नी हामिद, मुन्ना पुत्र रसीदुल्ला, समद, स्व. बाबू खां, हुसैन रंगरेज, अस्तरी के पक्के मकानों में दरारें आ गई और तीन मकान तो गिरने के कगार पर पहुंच गए। प्रशासन में स्थित का मुआयना किया और मकान वालों को रहने का बंदोबस्त करने की बात कही थी। बताया जाता है कि प्रशासन की ओर से कोई राहत नहीं दी गई। शुक्रवार को मकान वाले ताला डालकर अपने आस पड़ोस और रिश्तेदारों के घरों चले है। महमूद के झुके मकान को बांस-बल्लियों का सहारा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी