आरोपित के खिलाफ जांच पूरी करके रिपोर्ट शासन को भेजी

जागरण संवाददाता महोबा राज्यमंत्री को अपशब्द कहते हुए वायरल आडियो के मामले में तत्कालीन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 05:04 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 05:04 PM (IST)
आरोपित के खिलाफ जांच पूरी करके रिपोर्ट शासन को भेजी
आरोपित के खिलाफ जांच पूरी करके रिपोर्ट शासन को भेजी

जागरण संवाददाता, महोबा : राज्यमंत्री को अपशब्द कहते हुए वायरल आडियो के मामले में तत्कालीन तहसीलदार पर मंगलवार को मंत्री के पीआरओ राहुल की तहरीर पर कुलपहाड़ कोतवाली में मुकदमा दर्ज हो चुका है। मामले की जांच कर रही टीम ने रिपोर्ट डीएम को सौंप दी। डीएम ने बुधवार को जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। वहीं अब पुलिस इस मामले की जांच अपने स्तर से करेगी।

शुक्रवार को प्रदेश राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, स्टांप तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन रवींद्र जायसवाल जिले के दौरे पर आए थे। उनके प्रोटोकाल में जिन अधिकारियों को लगाया गया था उसमें से एक अधिकारी की ओर से राज्यमंत्री के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए का आडियो वायरल हो गया था। प्रकरण में संदिग्धता के आधार पर पहले ही कुलपहाड़ के तहसीलदार (राजस्व) रहे कृष्णराज सिंह को वहां से हटा कर कलेक्ट्रट संबद्ध कर दिया गया था। मामले की जांच एडीएम (नमामि गंगे) जुबैर बेग सहित तीन सदस्यों को सौंपी गई थी। पांच दिन में जांच पूरी करके टीम ने बुधवार को इसे डीएम सत्येंद्र कुमार को सौंप दिया। डीएम ने यह रिपोर्ट शासन को भेज दी है। जांच कर रहे एडीएम ने बताया कि मामले में अब आरोपित के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज हो चुका है। इसलिए आगे मामले की जांच पुलिस करेगी। मंगलवार को राज्यमंत्री के पीआरओ राहुल ने कुलपहाड़ कोतवाली में तत्कालीन आरोपित तहसीलदार कृष्णराज सिंह के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया था। मामले की विवेचना एसएसआई देवेंद्र मिश्र कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी