वीडियो कॉफ्रेंसिग से एडीआर केंद्र का हुआ लोकार्पण

जागरण संवाददाता महोबा पुलिस लाइन के पास स्थित वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) केंद्र के नवनि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 06:13 PM (IST)
वीडियो कॉफ्रेंसिग से एडीआर केंद्र का हुआ लोकार्पण
वीडियो कॉफ्रेंसिग से एडीआर केंद्र का हुआ लोकार्पण

जागरण संवाददाता, महोबा: पुलिस लाइन के पास स्थित वैकल्पिक विवाद समाधान (एडीआर) केंद्र के नवनिर्मित भवन का ई-लोकार्पण न्यायमूर्ति गोविद माथुर मुख्य न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबाद, मुख्य संरक्षक राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया गया।

न्यायमूर्ति संजय यादव, वरिष्ठ न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं न्यायमूर्ति रविनाथ तिलहरी प्रशासनिक न्यायाधीश महोबा उपस्थित रहे। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि वादकारियों का हित सर्वोच्च है। इस बात को ध्यान में रखते हुए वादकारियों के वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर उनके वादों को सुलझाने के लिए व न्यायालय में मुकदमें की भीड़ को कम करने के लिए एडीआर सेंटरों एवं मध्यस्थता केंद्रों का निर्माण कराया गया है। आपसी सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित किए जाने के लिए एक स्थायी लोक अदालत का भी गठन किया गया है। जिससे वादकारी बिना किसी असुविधा के अपने वाद को स्थायी लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित करा सकेंगे। लोकार्पण के बाद जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह द्वारा केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ कराया गया और इसके बाद अधिकारियों ने इसमें प्रवेश किया। इस दौरान जनपद न्यायाधीश एमएसीटी धनेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय रूपेश रंजन, अपर जिला जज प्रथम रमाकांत प्रसाद, अपर जिला जज द्वितीय संतोष कुमार मौर्य सहित अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी