महोबा में धान खरीद में शिकायत मिली तो केंद्र प्रभारी पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता महोबा मंगलवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कस्बा बेलाताल में मूंग उद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 12:04 AM (IST)
महोबा में धान खरीद में शिकायत मिली तो केंद्र प्रभारी पर होगी कार्रवाई
महोबा में धान खरीद में शिकायत मिली तो केंद्र प्रभारी पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, महोबा : मंगलवार को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कस्बा बेलाताल में मूंग, उर्द, मूंगफली एवं तिल खरीद केंद्र का किया शुभारंभ किया। उन्होंने पीएसएफ द्वारा संचालित इस केंद्र में अपनी उपस्थिति में अजनर के किसान नृप राजपूत की मूंगफली की तौल करायी। किसानों को उक्त फसलों के एमएसपी बताते हुए कहा कि किसान किसी भी दलाल के चक्कर में न पड़ें और सीधे केंद्र पर आकर अपनी फसल को बेंचें। बताया कि सरकार द्वारा मूंग का 7196 रुपए, उर्द का 6000, मूंगफली का 5275 और तिल का 6855 प्रति कुंतल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने जिला प्रबंधक पीसीएफ शरद सिंह को निर्देश दिए कि किसानों से उक्त खरीद केंद्र पर सही ढंग से खरीद की जाए, असुविधा नहीं होनी चाहिए। खरीद में किसी भी प्रकार की शिकायत आती है तो खरीद केंद्र प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। डिप्टी आरएमओ आर के पांडेय, एआर कॉपरेटिव आरपी गुप्ता व तहसीलदार कुलपहाड़ सुबोधमणि शर्मा को भी निर्देशित किया कि खरीद केंद्र का नियमित पर्यवेक्षण करें और पारदर्शिता के साथ किसानों की फसलों की खरीद करायें और 72 घंटे के अंदर उनका भुगतान सुनिश्चित कराएं। जिला अस्पताल में रिक्त पदों को भरने के लिए सौंपा ज्ञापन

जल्द ही चिकित्सालय में सभी पदों को नहीं भरा गया तो सपाई करेंगे प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, महोबा : जिले में स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल है। जिला अस्पताल भी रेफर सेंटर बन कर रह गया है। यहां चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को भरने के लिए मंगलवार को समाजवादी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष योगेश यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि महोबा बुंदेलखंड का अति पिछडा़ जिला है। यहां पर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिला चिकित्सालय में स्टाफ की कमी है। 100 बेड के अस्पताल में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वाय सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों की बेहद कमी है। इमरजेंसी समेत कुल आठ वार्ड संचालित है। थोड़ी भी गंभीर मरीज जिला अस्पताल पहुंचते हैं तो उनको झांसी रेफर कर दिया जाता है। कार्यकर्ताओं ने रिक्त चल रहे पदों को शीघ्र भरने की मांग की। चेतावनी दी कि यदि जल्द ही पदों को नहीं भरा गया तो कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन करेंगे। शाहिद अली राजू, अभिषेक कुमार, संदीप यादव, धर्मेद्र कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, रामप्रकाश वर्मा, शिवम सहित अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी