छापेमारी कर 300 ली अवैध शराब बरामद की, चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता महोबा विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस समय कच्ची शराब का धंधा तेज हो गया ह

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 11:55 PM (IST)
छापेमारी कर 300 ली अवैध शराब बरामद की, चार गिरफ्तार
छापेमारी कर 300 ली अवैध शराब बरामद की, चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, महोबा: विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस समय कच्ची शराब का धंधा तेज हो गया है। रविवार की रात और सोमवार को पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर करीब 300 लीटर अवैध देसी शराब बरामद की। मौके से लहन भी पकड़ा, जिसे वहीं नष्ट कर दिया गया। चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

कुलपहाड़ सीओ उमेश चंद्र के दिशा निर्देशन में अजनर थाना प्रभारी लाखन सिंह की ओर से गठित टीम ने ग्राम सीगौन क्षेत्र में छापेमारी की। गांव के बाहर कबूतरा डेरा में दबिश के दौरान दो संदिग्ध महिलाओं को हिरासत में लिया। उनकी निशानदेही पर ड्रमों में करीब सौ लीटर देशी कच्ची शराब पकड़ी। मौके से करीब चार कुंतल लहन भी बरामद किया। लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया और दोनों आरोपित महिलाओं में सुनिया पत्नी सीताराम और शर्मीली पत्नी राजू को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश कुमार यादव, सिपाही जीतेंद्र गौतम, सिपाही चंदन पांचाल, महिला सिपाही हनी सिंह शामिल रहीं। इसी तरह चरखारी सीओ तेजबहादुर सिंह के निर्देशन में थाना चरखारी प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पांडेय ने टीम का गठन कर उपनिरीक्षक अनूप कुमार पांडेय के साथ ग्राम स्वासामाफ में छापामारी करके वहां से दो महिलाओं को हिरासत में लिया। आरोपित कन्या पत्नी मंगल कबूतरा, बलदेव प्रसाद की निशानदेही पर करीब 200 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

निर्भीक होकर मतदान करने की अपील

संसू, गोहांड : विकासखंड सहित क्षेत्र के आधा दर्जन गांव गलियों में पुलिस व अर्धसैनिक बल ने पैदल मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने, कोरोना नियमों का पालन करने व शरारतीतत्वों की पुलिस को जानकारी देने की अपील की। वहीं कस्बे के सुभाष नगर, गांधीनगर, विवेकानंद नगर, शास्त्री नगर व राजेंद्र नगर वार्डो में पुलिस ने रूट मार्च किया। चौकी प्रभारी राहुल मिश्रा ने बताया कि सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के अति संवेदनशील आधा दर्जन गांव में व कस्बे के नगर स्टैंड से ब्लाक कार्यालय व पुराने बाजार से होती हुए चौकी गोहांड तक मार्च किया। इस रूट मार्च में एसडीएम सरीला खालिद अंजुम, सीओ सरीला अखिलेश राजन, थाना अध्यक्ष जरिया रामआसरे सरोज शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी