288 को नहीं मिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ, बैठी जांच

288 को नहीं मिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ बैठी जांच

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 May 2022 06:40 PM (IST) Updated:Sat, 14 May 2022 06:40 PM (IST)
288 को नहीं मिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ, बैठी जांच
288 को नहीं मिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ, बैठी जांच

288 को नहीं मिला जननी सुरक्षा योजना का लाभ, बैठी जांच

संवाद सूत्र, बेलाताल (महोबा): जननी सुरक्षा योजना के तहत एक साल से भी अधिक समय गुजर जाने के बाद भी 288 महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिला। महिलाओं की शिकायत पर चिकित्साधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए हैं।

जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए केंद्र सरकार की ओर से संचालित जननी सुरक्षा योजना का अनेक महिलाओं को लाभ नहीं मिल रहा है। इस योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में प्रसव होने पर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को 14 सौ रुपये की धनराशि सीधे खाते में ट्रांसफर की जाती है। 288 महिलाओं की एक साल बाद भी भुगतान की फाइल लंबित है।

चिकित्साधीक्षक डा. पीके सिंह राजपूत ने बताया कि प्रसव के तुरंत बाद संबंधित महिला के खाते में धनराशि ट्रांसफर कर दी जाती है। बजट न होने के कारण भुगतान लंबित है। फिलहाल पूरे मामले की जांच कराई जा रही है।

इंसेट- नसबंदी के बाद भी भुगतान नहीं

नसबंदी आपरेशन किया गया, लेकिन एक साल बाद भी लाभार्थी को उसका भुगतान नहीं मिल सका।

महिलाओं ने नसबंदी करवाई और इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, कार्मिक व डाक्टर ने प्रेरक की भूमिका निभाई। इसके बाद भी 230 महिलाओं का पिछले एक साल से परिवार कल्याण में एक रुपये का भुगतान नहीं हुआ। इस कारण करीब पांच लाख रुपये का भुगतान अटका हुआ है।

chat bot
आपका साथी