दूषित भोजन खाने से 24 लोगों की हालत बिगड़ी

संवाद सूत्र (महोबा) बेलाताल : शादी समारोह में दूषित भोजन करने से 24 लोगों की हालत खराब होन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 07:31 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 07:31 PM (IST)
दूषित भोजन खाने से 24 लोगों की हालत बिगड़ी
दूषित भोजन खाने से 24 लोगों की हालत बिगड़ी

संवाद सूत्र (महोबा) बेलाताल : शादी समारोह में दूषित भोजन करने से 24 लोगों की हालत खराब होने लगी। उनमें तीन को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया है। यहां सभी की हालत में सुधार बताया जा रहा है। शादी समारोह में इसे लेकर खासा हड़कंप मचा रहा।

जैतपुर विकास खंड के ग्राम बछेछर कलां में इंद्रपाल के यहां शादी समारोह था। उसकी बेटी ¨रकी की शादी थी। यहां जैसे ही लोगों ने खाना खाया तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। दूषित भोजन करने से वंदना (18) पुत्री इंद्रा, रक्षा (18) पुत्री दृगचंद्र, गीता (50) पत्नी इंद्रपाल, ¨रकी, महेश, गनेश (24), दीपेंद्र (27), सबलू, रचना (24) व कल्पना सहित दो दर्जन लोगों की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टी आना शुरू हो गया। यह देखकर शादी समारोह में मौजूद अन्य लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसकी सूचना पीएचसी में दी गई तो यहां के चिकित्साधीक्षक पीके राजपूत ने तत्काल डाक्टरों की टीम को वहां भेजा। जहां टीम ने सभी का उपचार किया और तीन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। यहां उनकी भी हालत में सुधार बताया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि खाने में कोई कीड़ा आदि गिरने से वह दूषित हो गया और लोगों की हालत बिगड़ने लगी।

chat bot
आपका साथी