करंट चपेट में आकर भाई-बहन झुलसे

जागरण संवाददाता, महोबा : रास्ते में टूटे पड़े तार की चपेट में आकर भाई बहन गंभीर रूप से झुलस गए। दोनो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jun 2017 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jun 2017 01:01 AM (IST)
करंट चपेट में आकर भाई-बहन झुलसे
करंट चपेट में आकर भाई-बहन झुलसे

जागरण संवाददाता, महोबा : रास्ते में टूटे पड़े तार की चपेट में आकर भाई बहन गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल में लाया गया। उधर विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने काफी देर तक हंगामा काटा। बाद में पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर किसी तरह उन्हें शांत कराया।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बम्हौरी खुर्द गांव की है। यहां का निवासी 7 वर्षीय कालीदीन अपनी बहन 10 वर्षीय नीतू के साथ घर के पास लगे हैंडपंप से पानी लेने जा रहा था। रास्ते में बिजली के टूटे पड़े तार की चपेट में कालीदीन आ गया और उसको करंट लग गया। यह देखकर नीतू ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आ गई। यह देखकर आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया। इसके बाद दोनों को उपचार के लिए चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। उधर ग्रामीणों ने इसे लेकर जमकर हंगामा काटा। उनका कहना था कि काफी समय से यह तार टूटा पड़ा था। सूचना विभाग को भी दी गई लेकिन इसे अनसुना कर दिया गया। उधर सूचना पर यूपी 100 के साथ ही थाना पुलिस भी पहुंची और विभागीय अधिकारियों को सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई और तार अलग कराया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। उधर भाई बहन की हालत में सुधार बताया गया है।

chat bot
आपका साथी