मप्र की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, (महोबा) श्रीनगर : खाकी की तमाम सख्ती और सघन चे¨कग के बाद भी पड़ोसी राज्य मप्र की शराब क

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 01:00 AM (IST)
मप्र की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
मप्र की शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, (महोबा) श्रीनगर : खाकी की तमाम सख्ती और सघन चे¨कग के बाद भी पड़ोसी राज्य मप्र की शराब की तस्करी रुक नहीं पा रही है। सोमवार को भी भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था को शराब कारोबारी चुनौती दे रहे हैं।

थाना श्रीनगर के उपनिरीक्षक प्रेमनारायण ने सुरेश यादव पुत्र फैरन ¨सह निवासी इमलिया को गांव से ही गिरफ्तार किया और इसके पास से 188 क्वार्टर मप्र की शराब के बरामद किए। पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर आरोपी सुरेश का आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया गया है। इसके पहले भी मप्र सहित अन्य राज्यों की शराब बरामद की जा चुकी है लेकिन इस अवैध कारोबार में पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही है।

chat bot
आपका साथी