बच्चों को प्रोत्साहन की जरूरत

महोबा, जागरण संवाददाता : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शहर के कांशीराम कालोनी में बच्चों की खेलकूद

By Edited By: Publish:Sun, 04 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 04 Dec 2016 01:01 AM (IST)
बच्चों को प्रोत्साहन की जरूरत

महोबा, जागरण संवाददाता : विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर शहर के कांशीराम कालोनी में बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके बाद हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोहा।

सीएमओ डा. सुनीत कुमार व डीडीओ विनय तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। सीएमओ ने कहा कि जो दिव्यांग बच्चे हैं इनके अंदर भगवान ने कुछ विशेष गुण दिया है। ऐसा ही हम इन बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहेंगे और हमेशा ही सहयोग प्रदान करते रहेंगे। डीडीओ ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। बीएसए अमित कुमार ने बताया कि यहां पर 120 दिव्यांग बच्चों का कैंप चलता है। जिसमें मूक बधिर एवं ²ष्टि दोष वाले बच्चे शिक्षा लेते हैं। इस मौके पर विपिन, आशीष, जुम्मन, मोहित आदि छात्रों ने दिव्यांग दिवस पर गीत की प्रस्तुति की। वहीं कुर्सी दौड़ बालिका वर्ग में भानकुंवर व बालक वर्ग में महेंद्र ने पहला स्थान पाया। वहीं गोला फेंक में रोशनी व सौरभ अपने-अपने वर्ग में पहला स्थान पाया। कार्यक्रम संयोजक जिला समन्वयक डा. रोहित कुमार, वार्डन प्रमिला देवी, अजय शुक्ला, कुलदीप तिवारी, अनुज कुमार, जगदीश मिश्रा, राजकुमार मौर्य, दिनेश चौहान, हेतराम वर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी