परिषदीय स्कूल के 150 दिव्यांग बच्चों को हर साल मिलेंगे 2000 रुपये

जागरण संवाददाता महोबा परिषदीय स्कूल में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों में चिह्नित 150 बच्चों को शास

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 05:29 PM (IST)
परिषदीय स्कूल के 150 दिव्यांग बच्चों को हर साल मिलेंगे 2000 रुपये
परिषदीय स्कूल के 150 दिव्यांग बच्चों को हर साल मिलेंगे 2000 रुपये

जागरण संवाददाता, महोबा: परिषदीय स्कूल में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों में चिह्नित 150 बच्चों को शासन के निर्देश पर 2000 रुपये साल उनके अभिभावक के खाते में उपलब्ध कराए जाएंगे। उसके लिए बच्चों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले साल 100 बच्चों को यह सुविधा मिल रही थी। इस साल यह लक्ष्य बढ़ाया गया है।

जिले में इस समय परिषदीय स्कूल के कक्षा एक से आठ तक में 1403 दिव्यांग बच्चे पंजीकृत हैं। जिला समन्वयक शशांक सचान ने बताया कि इन बच्चों में 40 फीसद से ऊपर तक के दिव्यांग बच्चों में पिछले साल 100 बच्चों को छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने के निर्देश थे। इस साल इस लक्ष्य को बढ़ा दिया गया है। शासन की ओर से इस सुविधा को उपलब्ध कराने का मकसद ऐसे बच्चों की शिक्षा में आर्थिक मदद करना है। 49,000 वर्कशीट उपलब्ध कराईं

राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ में पिछले दिनों समेकित शिक्षा अंतर्गत विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए हुई समीक्षा के दौरान महोबा जिले के परिषदीय स्कूल के दिव्यांग बच्चों 49000 वर्कशीट उपलब्ध कराई गई हैं। इन्हें जल्द बच्चों में वितरित किया जाएगा। जल्द लगेगा कैंप

जिला समन्वयक शशांक सचान ने बताया कि एलिम्को कानपुर के सहयोग से अगले माह मापन-वितरण कैंप का आयोजन चरखारी में होगा। इसके लिए सभी स्पेशल एजुकेटर की ओर से परिषदीय स्कूलों पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी