ट्रकों की भिड़ंत में क्लीनर की मौत

महोबा, जागरण संवाददाता : ट्रकों की आमने-सामने भिडंत में एक ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई, जबकि चालक गं

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 05:56 PM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 05:56 PM (IST)
ट्रकों की भिड़ंत में क्लीनर की मौत

महोबा, जागरण संवाददाता : ट्रकों की आमने-सामने भिडंत में एक ट्रक के क्लीनर की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे झांसी रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्रकों को अपने कब्जे में लिया है।

पत्थर मंडी कबरई स्थित क्रशर से शुक्रवार की रात उरई निवासी नरेंद्र ट्रक में ग्रिट लेकर झांसी की ओर जा रहा था। रास्ते में शहर कोतवाली क्षेत्र के किड़ारी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अन्य ट्रक से उनकी जोरदार भिडंत हो गई। जिससे नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं इसके क्लीनर 26 वर्षीय सुरेंद्र निवासी झांसी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल नरेंद्र को जिला अस्पताल के बाद हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया। पुलिस ने ट्रकों को अपने कब्जे में लिया है। उधर मृतक सुरेंद्र के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी