सीएमओ का स्थानांतरण करने के बाद हो जांच

महोबा, जागरण संवाददाता : चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग में आयुष चिकित्सक व अन्य एक दर्जन से अधिक पदों

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 05:56 PM (IST)
सीएमओ का स्थानांतरण करने के बाद हो जांच

महोबा, जागरण संवाददाता : चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग में आयुष चिकित्सक व अन्य एक दर्जन से अधिक पदों की नियुक्तियों में की गई धांधली की जांच शुरू होने के बाद भी मामला शांत नहीं हो पा रहा। आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सच्चाई उजागर करने को जांच के पहले सीएमके का स्थानांतरण करने व उनके सहयोगी कर्मचारियों के काल डिटेल खंगालने की मांग की है।

पार्टी के जिला संयोजक केदार सिंह राजावत सचिव गिरधारी लाल गांधी साहब सिंह सहित तमाम लोगों ने सीएम को भेजे ज्ञापन में कहा है कि नियुक्तियों के लिए बनाई गई चयन समिति में संविदा चिकित्सकों को शामिल कर सीएमओं एसके वाष्र्णेय अपनी मनमानी का आधार बनाया। आरोप है कि पूर्व से ही काम कर रहे लोगों के परिजनों को पैसा ले कर उपकृत किया गया है। विभाग के दो बाबुओं ने अभ्यर्थियों से सेटिंग करने का काम किया उनके नाम का उल्लेख कर मांग की गई है कि इनके काल डिटेल खंगाले जांए तो धांधली का खुलासा आसानी से हो जाएगा। गौरतलब है कि नियुक्तियां होने के तुरंत बाद उसमें धांधली किए जाने की शिकायतें होने लगी थी। जिस पर शासन स्तर से उपर निदेशक स्वास्थ बांदा व मुख विकास अधिकारी को पहले ही प्रकरण की जांच कर आख्या देने का आदेश हो चुका है। आप के लोगों का कहना है कि सीएमओं के पद पर रहने से जांच प्रभावित होगी। निष्पक्ष जांच के लिए उनका स्थानांतरण किया जाना आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी