अधिकारी-कर्मचारी सामंजस्य बनाकर कार्य करें: कमिश्नर

कमिश्नर व डीआइजी ने समीक्षा बैठक कर दिए निर्देश

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 06:14 PM (IST)
अधिकारी-कर्मचारी सामंजस्य बनाकर कार्य करें: कमिश्नर
अधिकारी-कर्मचारी सामंजस्य बनाकर कार्य करें: कमिश्नर

महराजगंज: कमिश्नर गोरखपुर जयंत नार्लिकर व डीआइजी राजेश डी मोदक ने गुरुवार को फरेंदा तहसील सभागार में समीक्षा बैठक किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से निगरानी समिति की जानकारी ली। जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने कहा कि ग्राम निगरानी समिति से जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। अधिकारी-कर्मचारी सामंजस्य व समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी प्रकार का भेदभाव न हो। उनकी सुविधाओं के लिए अन्य सुरक्षा सामानों को उपलब्ध कराएं। इस दौरान जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने कमिश्नर को जानकारी दी कि आम नागरिकों को मास्क पहनने, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी का पालने करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। अधिकतर लोग इसका पालन भी कर रहे हैं। निगरानी समिति होम क्वारंटाइन लोगों पर नजर बनाए हुए है। दो दिन के अंदर बिना मास्क के घूमने, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर लगभग 22 से 23 सौ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि जिले भर में 56 जगह बैरिकेडिग किया गया है। वहीं बिना मास्क लगाकर वाहन चलाने, बिना वजह घूमने पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। कमिश्नर और डीआइजी ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मथुरानगर में क्वारंटाइन लोगों की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर सीएमओ एके श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल, तहसीलदार नरेश चंद, पुलिस क्षेत्राधिकारी फरेंदा अशोक कुमार मिश्र, थानाध्यक्ष फरेंदा अखिलेश सिंह, डा. हीरालाल, प्रदीप पांडेय सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। शहीद के पिता व पत्नी को सौंपा 11-11 लाख रुपये का चेक

आनंदनगर, महराजगंज:

कमिश्नर गोरखपुर व डीआईजी ने समीक्षा बैठक के बाद अमर शहीद पंकज त्रिपाठी के पिता ओमप्रकाश त्रिपाठी व पत्नी रोहिणी त्रिपाठी को 11-11 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने परिजनों से कुशलक्षेम जाना। उन्होंने कहा कि प्रशासन आपके साथ है। इस दौरान शहीद पंकज त्रिपाठी की मां सुशीला देवी, बेटी तान्या, पुत्र प्रतीक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी