महदेइया ने नौतनवा को आठ विकेट से हराया

हरदी डाली में हो रहा कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:33 PM (IST)
महदेइया ने नौतनवा को आठ विकेट से हराया
महदेइया ने नौतनवा को आठ विकेट से हराया

महराजगंज: विकास खंड नौतनवा के ग्राम हरदी डाली में चल रहे कैनवस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को हियुवा जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडेय ने फीता काटकर शुभारंभ किया। जिसमें महदेइया टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी की। नौतनवा सोनारी मुहल्ला की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 84 रन सात विकेट खोकर बनाया। जवाब में महदेइया की टीम ने दो विकेट गंवाकर 11 ओवरों में ही मैच जीत लिया। हियुवा जिलाध्यक्ष ने कहा कि खेल खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन प्रदान करता है उसकी प्रसिद्धि से उनके गांव, क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन होता है। खेल हमेशा खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। जिससे शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से विकास होता है।

वरिष्ठ अधिवक्ता सत्य प्रकाश सिंह, राधेश्याम गुप्त, जगदीश साहनी, संतोष मोदनवाल, तीजू साहनी, सच्चिदानंद मिश्रा, अजय साहनी, पीयूष साहनी, मुकेश यादव, बैजनाथ प्रसाद, मनोज पासवान, गोविद साहनी, प्रेम, राजेंद्र चौधरी, बबलू चौधरी, आलोक मिश्र, बृजेश पांडेय आदि मौजूद रहे। गांगी बाजार ने सतगुरु को पराजित कर मैच जीता

महराजगंज: पनियरा विकास खंड के ग्रामसभा सतगुरु में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले टीम गांगी बाजार, भकसा, रामपुर, सतगुरु, गोरखपुर (रामपुर), गगहा आदि जगहों के खिलाड़ी सम्मलित हुए। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधान प्रतिनिधि अनिल निषाद ने फीता काटकर किया। पहला मैच सतगुरु व गांगी बाजार के बीच खेला गया । जिसमें गांगी बाजार विजयी घोषित किया गया। दूसरा मैच भकसा और सतगुरु के बीच खेला गया। जिसमें भकसा को विजय प्राप्त हुई। तीसरा मैच गोरखपुर (रामपुर) और गगहा के बीच में खेला गया। विजेता खिलाड़ियों को प्रधान प्रतिनिधि ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। अनिल कुमार निषाद, अच्छेलाल निषाद, मनीष प्रजापति, चन्द शेखर, टिकोरी प्रसाद, मनोज, महेंद्र चौधरी, उमेश निषाद, पंकज तिवारी आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी