ग्रामीणों ने की डीएम से सड़क को दुरुस्त कराने की मांग

महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहवा के प्रधान प्रतिनिधि मनोज राजभर ने जिलाधिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jun 2018 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jun 2018 11:46 PM (IST)
ग्रामीणों ने की डीएम से सड़क को दुरुस्त कराने की मांग
ग्रामीणों ने की डीएम से सड़क को दुरुस्त कराने की मांग

महराजगंज: नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेमरहवा के प्रधान प्रतिनिधि मनोज राजभर ने जिलाधिकारी को एक पत्र सौंपकर बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई गांव की सड़क को दुरुस्त कराने की मांग की है। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय को सौंपे गए पत्र में प्रधान प्रतिनिधि ने लिखा है कि पहाड़ी नदी रोहिन हर साल बारिश होते ही क्षेत्र के गांवों में भारी तबाही मचाती है। आलम यह है कि नदी की बाढ़ से बीते वर्ष जून माह सेमरहवा गांव की सड़क टूट गई थी। जिसकी अभी तक मरम्मत तक नहीं कराई गई। जिससे राहगीरों को उक्त मार्ग से सफर करने में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी