विद्यालय की चहारदीवारी चलाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 10:20 PM (IST)
विद्यालय की चहारदीवारी चलाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने
विद्यालय की चहारदीवारी चलाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

महराजगंज: थानाक्षेत्र के ग्राम छितौना में मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे स्कूल की चहारदीवारी चलाने को लेकर दो पक्ष आमने - सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच बात को आगे बढ़ते देख गांव के कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। निखिलेश पटेल, दिनेश कुमार, रूदल यादव, मुकुत खरवार, प्रभुदास, संतोष कुमार, गजेंद्र यादव, राधेश्याम, पृथ्वी प्रसाद, पूरन ने कहा कि एक समुदाय प्राथमिक विद्यालय से सटे अपनी जमीन को बीते कई वर्ष पहले ही चारों तरफ से चहारदीवारी करा लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक बिहागड़ सिंह ने बताया कि स्कूल की चहारदीवारी कराते समय ग्राम प्रधान ने कुछ जमीन रास्ते के लिए छोड़ा था। जिसके लिए एक पक्ष के कुछ लोग विरोध करने लगे। चहारदीवारी का कार्य रोक दोनों समुदायों को शांत करा दिया गया है। इसकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी