बाढ़ में डूबते लोगों को बचाने के दिए टिप्स

महराजगंज राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 12:04 AM (IST)
बाढ़ में डूबते लोगों को बचाने के दिए टिप्स
बाढ़ में डूबते लोगों को बचाने के दिए टिप्स

महराजगंज: राज्य आपदा मोचन बल, लखनऊ द्वारा आयोजित दो दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का कार्यक्रम का आयोजन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, महराजगंज के तत्वावधान में ग्राम चेहरी के ग्राम सचिवालय में किया गया। इस दौरान तहसीलदार सदर मो. जसीम ने प्रोजेक्टर के माध्यम से आपदाओं से होने वाले के प्रतिं और बचने के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न घरेलू उपकरण, रस्सी, बांस, पानी का बोतल, सूखी लकड़ी, सूखा, नारियल, ट्यूब, केले का पेड़, लाठी, कंबल आदि उपकरण डूबने वाले व्यक्ति को बचाने में कारगर होगा।

कार्यक्रम में राज्य आपदा मोचन बल लखनऊ से एहसान उल्ला खां, आपदा विशेषज्ञ पवन शुक्ल, निरीक्षक वीरेंद्र दुबे, उप निरीक्षक देवानंद बर्नवाल, एसइ श्याम बाबू, एसआइ नीतीश शुक्ल, आरक्षी राजे व ऋषि एवं ग्राम प्रधान पति देव प्रसाद यादव, आशा, आंगनवाड़ी, लेखपाल गजाधर प्रसाद एवं समस्त प्रतिभागी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी