पेड़ गिरने से आवागमन बाधित

शनिवार की रात वर्षा और तेज आंधी के कारण भिटौली -हरपुरमहंथ मार्ग पर आधा दर्जन पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 11:51 PM (IST)
पेड़ गिरने से आवागमन बाधित
पेड़ गिरने से आवागमन बाधित

महराजगंज: शनिवार की रात वर्षा और तेज आंधी के कारण भिटौली -हरपुरमहंथ मार्ग पर आधा दर्जन पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोगों के लिए समस्या उत्पन्न हो गई। रविवार को लोग मार्ग अवरुद्ध होने से दोगुना दूरी तय कर जीएम मार्ग पर पहुंचे।

इस मार्ग से प्रतिदिन जाने वाले दो पहिया और चारपहिया वाहनों को रविवार को काफी समस्या हुई। भिटौली और हथियागढ़ में पेड़ गिरने से बिजली के तार भी गिर गए। जिससे शनिवार रात से बिजली प्रभावित हो गई। रात से ही बिजली न रहने से लोग परेशान हो गए।

बिजलीकर्मियों के कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर दो बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। इसके अलावा क्षेत्र में परसिया, भैंसा, धर्मपुर,अमवा आदि गांवों में दर्जनों पेड़ जमीन पर गिर गए।

chat bot
आपका साथी