शौचालय एक्सप्रेस ने सबको लुभाया

राजमंदिर गांव में आकर्षण का केंद्र बना सामुदायिक शौचालय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 11:53 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 11:53 PM (IST)
शौचालय एक्सप्रेस ने सबको लुभाया
शौचालय एक्सप्रेस ने सबको लुभाया

महराजगंज: पनियरा विकास खंड के राजमंदिर के ग्राम प्रधान अजय पटेल ने अनूठी पहल कर गांव के सार्वजनिक शौचालय को ट्रेन का लुक दिया है। यह शौचालय आमजन का ध्यान खींच रहा है और ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित कर रहा है। 4.46 लाख रुपये की धनराशि से पनियरा ब्लाक का यह शौचालय ट्रेन के डिब्बे की आकृति में बना है। ग्रामीण कौतुहल वश ट्रेन रूपी शौचालय में मुफ्त में सवार हो रहे हैं और गांव के विकास को रफ्तार दे रहे है। बिना टीटी व बिना टिकट वाले शौचालय एक्सप्रेस की दस्तक के बाद गांव का परिवेश बदल गया है।

इसमें पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बने हैं। इसमें बिजली, रंगीन टाइल्स, हैंडवास सेंटर, स्नानघर पानी की टंकी भी लगी हुई है। गांव को खुले में शौच मुक्त कराना ही उद्देश्य है। ग्राम प्रधान अजय पटेल ने कहा कि गांव में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर खुले में शौच मुक्त करने के लिए प्रयासरत हूं। पनियरा ब्लाक के 72 गांवों में सामुदायिक शौचालय बनने हैं। इसमें राजमंदिर के ग्राम प्रधान ने सामुदायिक शौचालय का उपयोग के लिए लोगों को जागरुक करने का बेहतर प्रयास किया हैं। यह शौचालय अन्य गांवों के लिए नजीर है।

गिरिजा पांडेय

खंड विकास अधिकारी, पनियरा

chat bot
आपका साथी