आज गूंजेगा सारे जहां से अच्छा ¨हदोस्तां हमारा

जिले में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने के लिए लोग उत्साह से जुटे हुए हैं। तैयारियां अंतिम चरण में हैं। फूल मालाओं संग मिष्ठान की खरीदारी हो रही है। बाजार सज गए हैं और बाजारों संग चौराहों पर लगे स्टालों पर झंडे खरीदने की होड़ मची है। शिक्षण संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल पूरा हो गया है , वहीं डेढ़ दर्जन सरकारी विभागों में झांकी सजाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jan 2019 11:08 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jan 2019 11:08 PM (IST)
आज गूंजेगा सारे जहां से अच्छा ¨हदोस्तां हमारा
आज गूंजेगा सारे जहां से अच्छा ¨हदोस्तां हमारा

महराजगंज: जिले में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाने के लिए लोग उत्साह से जुटे हुए हैं। तैयारियां अंतिम चरण में हैं। फूल मालाओं संग मिष्ठान की खरीदारी हो रही है। बाजार सज गए हैं और बाजारों संग चौराहों पर लगे स्टालों पर झंडे खरीदने की होड़ मची है। शिक्षण संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रिहर्सल पूरा हो गया है , वहीं डेढ़ दर्जन सरकारी विभागों में झांकी सजाई जा रही है। आम से लेकर खास तक गणतंत्र दिवस महापर्व को लेकर उत्साहित है। उत्साहित लोगों को देखकर लगता है कि गणतंत्र दिवस महापर्व पर चहुंओर गूंजेगा-सारे जहां से अच्छा, ¨हदोस्तां हमारा..। गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में शनिवार को सुबह 8.30 बजे से ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान होगा और संविधान में उल्लिखित संकल्प दोहराया जाएगा। पुलिस लाइन में 9.00 बजे परेड होगी। सभी शिक्षण संस्थाओं में सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। इसी क्रम में सुबह 10.30 बजे से स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता व क्रास कंट्री रेस आयोजित की जाएगी। सभी स्कूलों से प्रभातफेरी निकाली जाएगी। मलिन बस्तियों की सफाई होगी। जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय ने डेढ़ दर्जन विभागों के अधिकारियों को शहर के मुख्य मार्ग पर झांकी निकालने का निर्देश दिया। कहा कि यह झांकी दिन में 11 बजे से निकाली जाएगी और जिला मुख्यालय परिसर में पहुंचेगी।

chat bot
आपका साथी