टीबी रोग छिपाएं नहीं, बताएं : डा. सीमा

पनियरा विकास खंड के ग्राम सभा रामपुर में स्थित रामरतन महाविद्यालय रामपुर मंसूरगंज महाविद्यालय में आयोजित टीबी रोग से बचाव के प्रति छात्र व छात्राओं को जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Sep 2019 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 20 Sep 2019 06:34 AM (IST)
टीबी रोग छिपाएं नहीं, बताएं : डा. सीमा
टीबी रोग छिपाएं नहीं, बताएं : डा. सीमा

महराजगंज:

पनियरा विकास खंड के ग्राम सभा रामपुर में स्थित रामरतन महाविद्यालय रामपुर मंसूरगंज महाविद्यालय में आयोजित टीबी रोग से बचाव के प्रति छात्र व छात्राओं को जागरूक किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. सीमा राय ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री की मंशा है कि 2025 तक टीबी रोग को भारत से खत्म कर टीबी मुक्त भारत बनाना है। इस रोग के लक्षण दो सप्ताह से अधिक समय तक खांसी आना, प्राय: शाम को पसीने के साथ बुखार आना, भूख न लगना तथा वजन का कम होना, बलगम के साथ खून आना, छाती में दर्द होना, इनमें से कोई लक्षण व्यक्ति में दिखाई दे तो उसे टीबी की संभावना हो सकती है। सभी टीबी रोगियों को सरकारी अथवा निजी क्षेत्र में टीबी का उपचार करा रहा है तो उसे पोषण सहायता के लिए पांच सौ रुपये प्रति माह जबतक उपचार होगा भारत सरकार द्वारा मरीज के खाते में रूपये भेजी जाएगी। महाविद्यालय के प्रबंधक रामचन्द्र यादव ने छात्र व छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि आसपास ऐसे टी. बी के मरीज को तो उन्हें जागरूक करें जिससे इस रोग से मुक्ति मिल सके। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अनुपम श्रीवास्तव, टीबी व एचआईवी समन्वयक अतुल दीक्षित, जनपदीय पी. पी एम समन्वयक विवेक कुमार गुप्ता, प्राचार्य डा. नागेश्वर सिंह, दिनेश यादव, भवानी शंकर पांडेय, प्रदीप त्रिपाठी, विवेक सिंह, महेंद्र, शत्रुघ्न यादव, साधना, श्वेता, किरन, सपना, सुधा, कन्हैया, भूपेंद्र आदि रहे है।

chat bot
आपका साथी