दो बाइक के साथ साठ लीटर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

पुलिस विभाग की कार्रवाई में दो मोटर साइकिल के साथ साठ लीटर कच्ची बरामद की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 01:17 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 01:17 AM (IST)
दो बाइक के साथ साठ लीटर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार
दो बाइक के साथ साठ लीटर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

महराजगंज : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कच्ची शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की कार्रवाई में दो मोटर साइकिल के साथ साठ लीटर कच्ची बरामद की गई है। इस दौरान तीन अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए हैं। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार पांडेय के पर्यवेक्षण में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम आबकारी निरीक्षक जिलाजीत सिंह एवं चौक थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने चौक थाना अंतर्गत केवलापुर टोला चानकी तथा सलामत गढ़ में दबिश की कार्रवाई की। टीम ने सलामतगढ़ में निवासी सुग्रीव साहनी व सुन्नर को मोटरसाइकिल सहित चालीस लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। बताया जा रहा था कि वह शराब की डीलेवरी देने जा रहे थें। जबकि केवलापुर में छापेमारी में मेवाती देवी को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान करीब एक क्विंटल लहन नष्ट किया गया। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की कार्रवाई करते हुए एफआइआर दर्ज करा दी गई है। टीम में प्रधान आबकारी सिपाही उदय कुमार,आबकारी सिपाही, विनीत कुमार, ब्रह्मानंद श्रीवास्तव, सिपाही दीपशिखा राय आदि उपस्थित रहे। 156 बोतल नेपाली शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

महराजगंज: पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने मंगलवार को भारत-नेपाल की पगडंडियों पर गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 156 बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिस पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। संपतिहा चौकी प्रभारी गंगाराम यादव व एसएसबी 66वीं वाहिनी एएसआइ नारायण सिंह मय फोर्स चंडीथान से दोमुहानघाट बार्डर क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सूचना के आधार पर गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग छपवा टोल प्लाजा के करीब एक व्यक्ति को बोरे में कुछ सामान लिए हुए देखा। जिसको जवानों ने रुकने का इशारा किया तो वह बोरा फेंककर भागने लगा। जिसको दौड़ाकर पकड़ लिया गया। बोरे की तलाशी लेने पर 156 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित ने नाम ब्रह्मानंद यादव निवासी ग्राम छपवा थाना नौतनवा बताया। चौकी प्रभारी ने बताया कि एसएसबी के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को नेपाली शराब की तस्करी करते पकड़ा है। आरोपित पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। विद्यालय से टुल्लू पंप व गैस सिलेंडर चोरी

महराजगंज: सदर कोतवाली

थानाक्षेत्र के भिटौली चौकी अंतर्गत स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहरौना राजा से बीती रात विद्यालय के कमरे का ताला काटकर चोर टुल्लू पंप व गैस सिलेंडर चुरा ले गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश सिंह ने चौकी प्रभारी भिटौली को लिखित सूचना दी। पिछले साल भी विद्यालय से टुल्लू पंप चोरी हो चुका है। चौकी प्रभारी मृत्युंजय पांडेय ने कहा कि मामला संज्ञान में हैं , छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी