मानव तस्करी के आरोप में छह नेपाली युवक हिरासत में

भारत-नेपाल की सीमा सोनौली के रास्ते गोरखपुर काम सीखने जा रहे छह नेपाली बचों को एसएसबी ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। बचों के बताए पते पर नाबालिग से काम कराने के मामले में पुलिस ने कंपनी से पूछताछ कर रही है। सोमवार की सुबह एसएसबी के कंपनी कमांडर अमित कुमार जवानों के साथ सीमा के मुख्य मार्ग पर नेपाल आने-जाने वालों की रुटीन जांच कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 14 May 2019 06:26 AM (IST)
मानव तस्करी के आरोप में छह नेपाली युवक हिरासत में
मानव तस्करी के आरोप में छह नेपाली युवक हिरासत में

महराजगंज: भारत-नेपाल की सीमा सोनौली के रास्ते गोरखपुर काम सीखने जा रहे छह नेपाली बच्चों को एसएसबी ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है। बच्चों के बताए पते पर नाबालिग से काम कराने के मामले में पुलिस ने कंपनी से पूछताछ कर रही है। सोमवार की सुबह एसएसबी के कंपनी कमांडर अमित कुमार जवानों के साथ सीमा के मुख्य मार्ग पर नेपाल आने-जाने वालों की रुटीन जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक साथ छह बच्चे नेपाल से पैदल भारतीय सीमा में प्रवेश किए। जिन्हें संदेह होने पर जवानों ने रोक लिया और पूछताछ किया। प्रभारी निरीक्षक विजय राज सिंह ने बताया कि सभी बच्चे 15 से 16 वर्ष के हैं।

chat bot
आपका साथी