सड़क किनारे होल, दुर्घटना की आशंका

एक तरफ जहां केंद्र व प्रदेश की सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सड़कों की दशा सुधारने में लगी हुई है। गड्ढा मुक्त योजना से सड़कों की सूरत बदल भी रही है वहीं मिठौरा ब्लाक के सिदुरिया-शिकारपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम सभा अरनहवा के सुकऊ टोला पर मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर गड्ढा हो जाने से समस्या बढ़ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:12 AM (IST)
सड़क किनारे होल, दुर्घटना की आशंका
सड़क किनारे होल, दुर्घटना की आशंका

महराजगंज:

एक तरफ जहां केंद्र व प्रदेश की सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सड़कों की दशा सुधारने में लगी हुई है। गड्ढा मुक्त योजना से सड़कों की सूरत बदल भी रही है , वहीं मिठौरा ब्लाक के सिदुरिया-शिकारपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम सभा अरनहवा के सुकऊ टोला पर मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर गड्ढा हो जाने से समस्या बढ़ गई है। सड़क में गड्ढा हो जाने से आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस गड्ढे में गिरकर कई लोग चुटहिल भी हो रहे है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की गई कई बार शिकायतों के बावजूद जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया और समस्या बरकरार है। स्थानीय ग्रामीण विकास कुमार, कन्हैया त्रिपाठी, रमेश कुमार ,बलराम कुमार ,जगदीश आदि ने समस्या समाधान के लिए जिलाधिकारी से मांग की है।

chat bot
आपका साथी