रेलिग काट बना लिया रास्ता, प्रशासन बेफिक्र

रेलिग उद्देश्यविहीन साबित हो रही है। रखरखाव व निरीक्षण के अभाव में मुख्य तिराहे से लेकर दर्जनों स्थानों पर लोगों ने अपनी सुविधानुसार या तो उसे तोड़ रहे हैं अथवा काटकर रास्ता बना रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Dec 2020 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 14 Dec 2020 12:06 AM (IST)
रेलिग काट बना लिया रास्ता, प्रशासन बेफिक्र
रेलिग काट बना लिया रास्ता, प्रशासन बेफिक्र

महराजगंज: राष्ट्रीय राजमार्ग 730 पर महराजगंज में यातायात सुगमता के लिए लगाई गई रेलिग उद्देश्यविहीन साबित हो रही है। रखरखाव व निरीक्षण के अभाव में मुख्य तिराहे से लेकर दर्जनों स्थानों पर लोगों ने अपनी सुविधानुसार या तो उसे तोड़ रहे हैं अथवा काटकर रास्ता बना रहे हैं। इससे पटरी पर बसे लोगों की आवश्यकताएं तो पूरी हो रही हैं लेकिन दुर्घटनाओं को बढ़ावा देने में उनका यह कृत्य 100 फीसद कारण बन रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। नगर पालिका परिषद महराजगंज में नगर के मुख्य तिराहे से लेकर जिला मुख्यालय तक सर्विस लेन व मुख्य सड़क को बांटने के लिए दोनों तरफ रेलिग लगाई गई है। रेलिग की वजह से संपर्क मार्गों से होकर सर्विस लेन पकड़कर दोनों सड़कों को पार किया जाता है। लेकिन दूर न जाना पड़े इसके लिए लोग रेलिग को काट दे रहे हैं। नगर के कोतवाली के पास से लेकर जिला मुख्यालय तक राजमार्ग पर दोनों तरफ रेलिग काटकर सुविधानुसार फाटक बनाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं और यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए रेलिग लगाई जाती है। अगर उसे कोई काटकर मनमानी कर रहा है तो उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए यातायात व थाना पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।

मार्ग बदहाल, राहगीर हलकान

महराजगंज के घुघली विकास खंड अन्तर्गत बासारनूतन से लक्ष्मीपुर खास तक सड़क इस कदर टूट हैं कि गिट्टियां तक उखड़ गई है। जिससे आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। इस सड़क में एक फिट से दो फीट तक गडढ़े हो चुका है। रास्ता खराब होने से कई दशक से इस क्षेत्र का दुर्भाग्य रहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते अच्छी सड़क उपेक्षा की शिकार है। इस क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खास, जमुनिया, पिपरपाती, बरियारपुर, बेलवा, बरगदही, सिसवा मुंशी, जद्दूपिपरा, कम्हरिया, विशुनपुर खुर्द, गोपाला रघुनाथपुर, जड़ार, बासपारनूतन आदि दर्जनों गांवों का रोजमर्रा की जरूरत पूरा करने के लिए सिसवामुंशी चौराहा तथा जीएम मार्ग तक जाने का मुख्य सड़क है ।लेकिन सड़क पर चलने वालों के लिए खतरा से कम नही है। जब चुनाव आता है तो नेता लोगों वादे का बौछार लगा देते हैं। लेकिन कुर्सी मिलने के बाद कोई सुध लेने वाला नहीं रहता। ग्राम प्रधान वसीउद्दीन ने कहा कि हमने इस मार्ग की बदहाली की शिकायत जिलाधिकारी से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। क्षेत्रीय ग्रामीण ध्यानेश्वर मणि त्रिपाठी, अंकित मणि त्रिपाठी, एजाज खान, अवधेश प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, लालजी गुप्ता, रामबेलास सिंह ,मोहम्मद काजिम, विनय कुमार सिंह आदि ने सड़क के मरम्मत की मांग की है।

chat bot
आपका साथी