कुसुम्हा पहुंच परियोजना निदेशक ने की जांच

19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के निर्देश पर परतावल ब्लाक आई महिला नोडल अधिकारी प्रतिभा आंबेडकर अन्नपूर्णा गर्ग व रिकी जायसवाल द्वारा समीक्षा बैठक और शासन के द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में प्रगति के लिए महिला ग्राम प्रधानों को निर्देशित करने के दौरान बैठक में उपस्थित महिला ग्राम प्रधानों को नारी सशक्तिकरण के बारे में बताते हुए उनकी समस्या को जाना था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 11:18 PM (IST)
कुसुम्हा पहुंच परियोजना निदेशक ने की जांच
कुसुम्हा पहुंच परियोजना निदेशक ने की जांच

महराजगंज : 19 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के निर्देश पर परतावल ब्लाक आई महिला नोडल अधिकारी प्रतिभा आंबेडकर, अन्नपूर्णा गर्ग व रिकी जायसवाल द्वारा समीक्षा बैठक और शासन के द्वारा चलाए गए योजनाओं के बारे में प्रगति के लिए महिला ग्राम प्रधानों को निर्देशित करने के दौरान बैठक में उपस्थित महिला ग्राम प्रधानों को नारी सशक्तिकरण के बारे में बताते हुए उनकी समस्या को जाना था।

कुसुम्हा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान द्रोपदी देवी ने गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में झंडारोहण न कराने की शिकायत की थी। ग्राम प्रधान ने प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय का खाता एकल कराने, ड्रेस वितरित न कराने की भी शिकायत दर्ज करायी थी। जिसके क्रम में नोडल अधिकारी ने सीडीओ को मामले की जांच के लिए कहा था। उसी के क्रम में बुधवार को परियोजना निदेशक रामकरन पाल प्राथमिक विद्यालय कुसुम्हा पहुंचे। विद्यालय में भोजन, पढ़ाई, मिड डे मील योजना, किताब, ड्रेस, मोजा आदि के बारे में भी अभिभावकों, श्यामदेव, सोना, राजकुमारी, हरिवंश, रामदास आदि से बयान लिया।

इस दौरान एसएमसी के पूर्व अध्यक्ष रामनरेश चौबे ने प्रधानाध्यापक वंदना त्रिपाठी पर सादे चेक पर हस्ताक्षर करा रुपये निकालने का भी आरोप लगाया। परियोजना निदेशक राजकरन पाल ने कहा कि कई बिदुओं पर जांच कर लोगों का बयान दर्ज किया गया है, रिपोर्ट अधिकारी को सौंपी जाएगी।

chat bot
आपका साथी