लापरवाही पर दारोगा लाइन हाजिर

थाने के पीछे रखी थी बरामद हुई लकड़ी लदी पिकअप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 12:33 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 12:33 AM (IST)
लापरवाही पर दारोगा लाइन हाजिर
लापरवाही पर दारोगा लाइन हाजिर

महराजगंज: पुरंदरपुर थानाक्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व बरामद हुई साखू की लकड़ी लदी पिकअप में कार्रवाई में लापरवाही पर एसपी ने दारोगा रोहित सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही पूरे मामले में एसपी ने जांच का भी आदेश दिया है। एसपी ने बताया कि जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दरअसल पुरंदरपुर थानेदार के छुट्टी पर रहने के दौरान उपनिरीक्षक रोहित सिंह की टीम ने एक पिकअप पर लदी लकड़ी बरामद किया था। आरोप है कि दारोगा ने कार्रवाई न करते हुए उसे थाने के पीछे खड़ा कराया था। दो दिनों तक कार्रवाई नहीं हुई। उधर सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज की टीम को कहीं से थाने के बाहर साखू की लकड़ी लदी पिकअप की सूचना मिली तो वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर दी। छापेमारी के बाद 28 फरवरी को मजबूरन दारोगा रोहित सिंह को अपने द्वारा बरामद किए हुए गुडवर्क में वन विभाग की टीम को भी शामिल करना पड़ा। 28 फरवरी को अज्ञात आरोपित के खिलाफ चोरी और भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 के अनुसार कार्रवाई करते हुए पिकअप को जब्त कर लिया गया। इस पूरे मामले की जानकारी होने पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिक तौर पर दोषी मानते हुए आरोपित दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। बाराबंकी के हादसे में किशोर की मौत

महराजगंज: स्थानीय नगर निवासी 14 वर्षीय शुभम पुत्र की शनिवार को बाराबंकी के पास मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गई। शुभम दादी के साथ एक निजी बस में बैठकर हरिद्वार तीर्थ के लिए जा रहा था। शनिवार को तीन बजे शाम बस बाराबंकी के पूर्व एक ढाबे पर रुक गई। बस में से किशोर निकलकर लघु शंका के लिए सड़क पार कर रहा था तभी अचानक एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दुर्घटना की सूचना पाकर स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। नहर में मिला नवजात बच्ची का शव

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगरौली गांव के पास नहर में एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार की सुबह खेत में काम करने जा रहे ग्रामीणों ने नवजात शिशु का शव देखकर परतावल पुलिस चौकी पर सूचना दिया। चौकी प्रभारी परतावल अंकित सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है। 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी