साल भर से पुलिया टूटी, जिम्मेदार बेफिक्र

कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदवा अयोध्या में चौराहे पर स्थित नहर पर बनी पुलिया के सालभर से टूटने के कारण आवागमन बाधित है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 11:17 PM (IST)
साल भर से पुलिया टूटी, जिम्मेदार बेफिक्र
साल भर से पुलिया टूटी, जिम्मेदार बेफिक्र

महाराजगंज : कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बरगदवा अयोध्या में चौराहे पर स्थित नहर पर बनी पुलिया के सालभर से टूटने के कारण आवागमन बाधित है। रतनपुर गांव के पास रोहिन नदी से निकली नहर पर बरगदवा अयोध्या चौराहे पर पुल है, जो करीब 50 साल पुराना है। नेपाल से भारत आने वाले यात्री इसी रास्ते रोजाना जाम के चलते इसी नहर मार्ग से छोटे बड़े वाहनों से रास्ता बदल जाते हैं। लेकिन बार- बार सूचना के बाद भी सिचाई और पीडब्लूडी विभाग नहीं सुन रहा है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। क्षेत्रीय नागरिक विजय कुमार पांडेय, संजू बाबा, सुरेश पांडेय, जहीर खान, नजीर अहमद, रानू पांडेय, विकास उपाध्याय आदि लोगों ने प्रशासन को आगाह कर जल्द पुल बनवाने की मांग किया है। उन्होंने कहा कि यदि पुल का निर्माण नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए विवश होंगे।

chat bot
आपका साथी