उद्घाटन मैच में पिपरिया की टीम विजयी

बुद्धिरामपुर की टीम ने पांच ओवरो में 26 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में पिपरिया की टीम ने चार विकेट शेष रहते ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दूसरा मैच गोपाला और तरकुलवा क्लब के बीच खेला गया। गोपाला ने आठ रन से मैच जीत लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:34 PM (IST)
उद्घाटन मैच में पिपरिया की टीम विजयी
उद्घाटन मैच में पिपरिया की टीम विजयी

महराजगंज: विकास खंड परतावल के तरकुलवा तिवारी में वाईसीसी क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पिपरिया और बुद्धिरामपुर क्लब के बीच खेला गया। जिसमें पिपरिया ने टास जीत कर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बुद्धिरामपुर की टीम ने पांच ओवरो में 26 रनों का लक्ष्य रखा , जवाब में पिपरिया की टीम ने चार विकेट शेष रहते ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। दूसरा मैच गोपाला और तरकुलवा क्लब के बीच खेला गया। गोपाला ने आठ रन से मैच जीत लिया। तीसरा मैच हरपुर और तरकुलवा बी के बीच हुआ । जिसमें हरपुर की टीम ने तीन विकेट से जीता हासिल की । प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान विजय कुमार ने किया और कहा कि खेल का जीवन में बहुत महत्व है । डा. संगम लाल, अकरम, समीर खान, आदिल खान, महबूब आलम,अरमान खां, कैफ, इलियास, सादाब खान, वसी, दिलीप, शशि, सद्दाम, एकरार, आलम, युसुफ, राहुल मोदनवाल, सराख खान, सालिम, युसूफ, अमजद खान आदि मौजूद रहे। हरपुर को हराकर पुरैना ने किया ट्राफी पर कब्जा

विकास खंड घुघली के ग्राम बरगदही में एमएनए क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच एमआइ हरपुर और पुरैना के बीच खेला गया। जिसमें पुरैना की टीम विजेता रही। सेमीफाइनल पुरैना व हाजी गारमेंट तथा पकड़ी दीक्षित व हरपुर के बीच हुआ। जिसमें पुरैना व हरपुर मैच जीत फाइनल में पहुंचे। इस प्रतियोगिता में कुल पांच दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया था। कमेंट्री एडवोकेट सचिदानंद गुप्ता ने किया। इस दौरान आरिफ खान, आमिर खान , नासिर शेख, नौशाद खान,सद्दाम हुसैन, तौफीक आलम, जिलानी, इलियास, सादाब खान, वसी,शारूख खान, शहंशाह आलम, रविन्द्र यादव, मुस्ताक, इकबाल अहमद, अतिकुज्जमा खान, तकसीम अली, इमरान खान आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी