परशुराम-लक्ष्मण संवाद का किया शानदार मंचन

स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी टीकर स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय रामलीला कार्यक्रम के पांचवें रात परशुराम-लक्ष्मण संवाद का सजीव मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 11:11 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 11:11 PM (IST)
परशुराम-लक्ष्मण संवाद का किया शानदार मंचन
परशुराम-लक्ष्मण संवाद का किया शानदार मंचन

महराजगंज : स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी टीकर स्थित राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में आयोजित आठ दिवसीय रामलीला कार्यक्रम के पांचवें रात परशुराम-लक्ष्मण संवाद का सजीव मंचन किया गया। जिसे देखकर उपस्थित दर्शक रोमांच से ओतप्रोत हो गए। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान राम व लक्ष्मण की आरती से हुआ।

राजाजनक द्वारा आयोजित सीता स्वयंवर में धनुष भंग होते ही भगवान परशुराम को स्वप्न आता है कि गुरु भोलेनाथ का धनुष टूट चुका है। परशुराम तत्काल जनक दरबार में आते हैं और किसने धनुष तोड़ा पूछने लगते हैं। इस अवसर पर पुरुषोत्तम प्रसाद त्रिपाठी कौशल किशोर पांडेय, राकेश पांडेय, सुनील जोशी, अनिल जोशी, मदन यादव,धर्मेंद्र वर्मा संतोष वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी