खाता ही खाली, कैसे भरे थाली

छह माह से नहीं मिली एमडीएम की धनराशि - उधारी देने से दुकानदारों ने खींचे हाथ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 11:39 PM (IST)
खाता ही खाली, कैसे भरे थाली
खाता ही खाली, कैसे भरे थाली

महराजगंज: परिषदीय विद्यालयों को मिड डे मील योजना के तहत मिलने वाली धनराशि छह माह से नहीं मिली है। बकाया अधिक होने से दुकानदार राशन देने से हाथ खींच रहे हैं। ऐसे में जब खाता ही खाली है तो बच्चों के भोजन की थाली कैसे भरे।

जिले के 2291 परिषदीय विद्यालयों में बच्चों के सामने मध्याह्न भोजन का संकट खड़ा है। शासन से इसके लिए मिलने वाले धन में देरी के चलते यह स्थिति खड़ी हुई है। सिसवा, फरेंदा व परतावल ब्लाक में अप्रैल तथा पनियरा, सिसवा, निचलौल, ठूठीबारी, बृजमनगंज, धानी, घुघली, लक्ष्मीपुर, महराजगंज सदर, मिठौरा, नौतनवा में मई के बाद एमडीएम की धनराशि शासन से नहीं भेजी गई है।

---

भेजी जा रही एमडीएम न बनने की रिपोर्ट

: प्रधानाध्यापक व एमडीएम के नामित प्रभारियों की ओर से पांच दिसंबर की इंटर एक्टिव वायस रिकार्डिंग सिस्टम (आइवीआरएस) से भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार 23 विद्यालयों में भोजन नहीं बना।

----

नहीं मिल रही धनराशि, मेन्यू के नाम पर उत्पीड़न

फोटो: 6 एमआरजे: 26

महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी ने कहा कि छह माह से एमडीएम की धनराशि नहीं मिली है। बावजूद इसके अधिकारी भोजन के मेन्यू के नाम पर उत्पीड़न कर रहे हैं।

--

शासन से बजट मिल गया है। पत्रावली प्रक्रिया में है। शीघ्र ही विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में धनराशि भेज दी जाएगी।

जगदीश प्रसाद शुक्ल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी