हक के लिए आमरण अनशन पर बैठे अनुदेशक

नवीनीकरण नहीं होने से नाराज 11 अनुदेशक मंगलवार को धरना स्थल पर आमरण अनशन के लिए बैठ गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 11:32 PM (IST)
हक के लिए आमरण अनशन पर बैठे अनुदेशक
हक के लिए आमरण अनशन पर बैठे अनुदेशक

महराजगंज: नवीनीकरण नहीं होने से नाराज 11 अनुदेशक मंगलवार को धरना स्थल पर आमरण अनशन के लिए बैठ गए। ये अनुदेशक नवीनीकरण कराए जाने की मांग कर रहे हैं।

आमरण अनशन पर बैठे राकेश पटेल ने कहा कि अनुदेशकों का नवीनीकरण हर वर्ष शासनादेश के आधार पर होता था। इस सत्र में नवीनीकरण के दौरान साक्षात्कार की व्यवस्था कर दी गई। जो शासनादेश के विपरीत था। जिसका अनुदेशकों ने बहिष्कार कर दिया। अभी तक 74 अनुदेशकों का नवीनीकरण नहीं हो पाया। चार माह से ये अनुदेशक नवीनीकरण को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कहा कि नवीनीकरण होने तक यह अनशन जारी रहेगा। अनशन करने वालों में अश्वनी सिंह, जय प्रकाश, चंद्रमौली शुक्ला, कृष्णमुरारी सिंह, शिवेंद्र कुमार, उमेश यादव, लल्लन, सुधा पटेल, पूनम पासवान, अनिता कुशवाहा शामिल है। इस अनशन को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिला हुआ है।

chat bot
आपका साथी