न आरोपित मिला न चोरी का पर्दाफाश

15 नवंबर की रात केवलापुर के ग्राहक सेवा केंद्र में हुई थी चोरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:18 PM (IST)
न आरोपित मिला न चोरी का पर्दाफाश
न आरोपित मिला न चोरी का पर्दाफाश

महराजगंज: चौक थानाक्षेत्र के केवलापुर में 15 नवंबर की रात ताला तोड़कर हुई फिनो पेमेंट बैंक में चोरी मामले में दो माह बाद पुलिस के हाथ खाली है। इतना ही नहीं थाने से भागे पूछताछ के लिए लाए गए आरोपित का भी अबतक कहीं पता नहीं चल सका है। यह हाल उस वक्त का है जब आरोपित का पूरा कारनामा बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद है। चौक थाना क्षेत्र के केवलापुर में 15 नवंबर की रात में पप्पू गुप्ता के ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर आरोपित ने ढाई लाख रुपये की चोरी कर ली थी। ग्राहक सेवा केंद्र में लगे सीसीटीवी में आरोपित की फुटेज कैद हो गई थी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने नेपाल के हरखपुरा थाना सेमरा जिला नवलपरासी निवासी राजमन चौहान को गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपित ने न सिर्फ चोरी की बात कबूल की थी, बल्कि चोरी के रुपये जुए में हार जाने की बात भी बताई थी। पुलिस अभी और जांच कर रुपये बरामदगी का प्लान बना ही रही थी कि तभी नौ दिसंबर को आरोपित राजमन थाने के शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गया। आरोपित के फरार हो जाने के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन थानाध्यक्ष अरुण दुबे को लाइन हाजिर कर मामले में जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया था। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया था। लेकिन दो घटना के दो माह बाद भी न तो आरोपित मिला और न ही चोरी का पर्दाफाश हो सका। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

प्रदीप गुप्ता, एसपी महराजगंज

chat bot
आपका साथी