मेधावियों ने बढ़ाया मान, हुआ सम्मान

प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे प्रबंधक जनार्दन प्रसाद गुप्त व प्रशांत गुप्त ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। शिवम सरस्वती इंटर कॉलेज पोखरभिडा घुघली हाईस्कूल की परीक्षा में अखिलेश पांडेय ने 527 अंकों के साथ सर्वाधिक 87.83 फीसद अंक प्राप्त किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 06:08 AM (IST)
मेधावियों ने बढ़ाया मान, हुआ सम्मान
मेधावियों ने बढ़ाया मान, हुआ सम्मान

महराजगंज: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटर के परिणाम आने के बाद मेधावी छात्रों को जगह-जगह सम्मानित किया जा रहा है। रविवार को दूसरे दिन भी विद्यालय प्रबंधनों ने बच्चों के घर-घर जाकर उनको मिष्ठान खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

नगर के पंडित दीनदयाल इंटर कालेज में इंटर में (85.8) फीसद अंक प्राप्त करने वाली सविता रौनियार व षष्टीदत्त पांडेय, हाईस्कूल के दिव्यांशी चौधरी (88), अराध्या पटेल (86.8),हरिओम प्रजापति (86.67),राजू निषाद(85.50),हिमांशु पटेल(85.67) व कुमारी शिखा पटेल(85.67) व अब्दुल हमीद को (85) फीसद अंक प्राप्त होने पर विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित किया। घुघली संवाददाता के अनुसार सरदार पटेल बालिका इंटर कॉलेज पुरैना खंडी चौरा घुघली हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में अनुराग मिश्र ने 86.33 फीसद अंक प्राप्त किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार दुबे, प्रबंधक जनार्दन प्रसाद गुप्त व प्रशांत गुप्त ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। शिवम सरस्वती इंटर कॉलेज पोखरभिडा घुघली, हाईस्कूल की परीक्षा में अखिलेश पांडेय ने 527 अंकों के साथ सर्वाधिक 87.83 फीसद अंक प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने परीक्षार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। श्री बजरंगी सिंह इंटर कॉलेज तिलकवनिया, घुघली की छात्रा अंकिता मद्धेशिया ने हाईस्कूल की परीक्षा में 86 फीसद अंक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्रबंधक डा. राजेश सिंह एवं प्रधानाचार्य सर्वेश सिंह ने बधाई दी है। टीडी मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज घुघली महराजगंज की हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में कु. शिवांगी रंजन ने 87.33 फीसद, अनंत मौर्य ने 85, अंकित कुमार सिंह ने 85 फीसद अंक प्राप्त किया है। प्रबंधक शंभुशरण जायसवाल व प्रधानाचार्य अनूप कुमार जायसवाल ने उन्हें बधाई दी है।

दुर्गावती देवी इंटर कालेज भैंसा में हाईस्कूल की सपना आर्य ने 89.33 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय की टापर रही। हाईस्कूल में श्वेता वर्मा ने 86 फीसद तो अजीत प्रजापति ने 85.16 फीसद अंक प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। प्रबंधक जितेंद्र मिश्र, प्रधानाचार्य दिनकर उपाध्याय ने बधाई दी। बड़हरामीर में स्थित वैदिक गुरुकुल इंटरमीडिएट कालेज के छात्र प्राणेश पाण्डेय ने 86.16 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय में अपना नाम रोशन किया है।

chat bot
आपका साथी