प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अभियान को सफल बनाएं

मिजिल्स रूबेला अभियान का उद्देश्य टीकाकरण को बढ़ावा देकर आमजन को संक्रामक बीमारी से जागरूक करें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:04 PM (IST)
प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अभियान को सफल बनाएं
प्रभावी कार्ययोजना बनाकर अभियान को सफल बनाएं

महराजगंज: मिजिल्स रूबेला अभियान का उद्देश्य टीकाकरण को बढ़ावा देकर आमजन को संक्रामक बीमारियों से बचाना है। यह अभियान तभी सफल होगा जब जिम्मेदार अपने दायित्वों का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। अभियान की प्रभावी कार्ययोजना बनाकर उसे सफल बनाया जाए।

यह बातें गुरुवार को केएमसी हास्पिटल में जिला स्तरीय मिजिल्स रूबेला अभियान का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी राम¨सहासन प्रेम ने कही। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयास से ही सफलता संभव है। विभागीय कर्मी जहां आमजन को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, वहीं आमजन भी टीकाकरण को लेकर गंभीर रहें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. क्षमाशंकर पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी आमजन को संक्रामक रोग से बचाने के लिए बचाव के तौर-तरीकों को बताएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. आईए अंसारी ने कहा कि टीकाकरण अभियान की सफलता तभी मानी जाएगी जब अधिक से अधिक लोगों को संक्रामक रोग की चपेट में आने से बचाया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि ने आमजन को भी टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाना आवश्यक है। इस दौरान मुकेश त्रिपाठी, संतोष, मुन्ना, सभी ब्लाक के अधीक्षक, एचईओ, बीपीएम व बीसीपीएम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी