तीन मई तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें

ठेके वाली शराब की अवैध बिक्री पर रहेगी पुलिस की नजर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Apr 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2020 10:13 PM (IST)
तीन मई तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें
तीन मई तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें

महराजगंज: लॉकडाउन में शराब की बिक्री नहीं होगी। तीन मई तक ठेके वाली कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। 20 अप्रैल तक दुकानें खुलने की उम्मीद आबकारी विभाग कर रहा था, लेकिन शुक्रवार की शाम शासन की एक वीसी में यह बात स्पष्ट हो गई कि ठेके वाली कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। बंद दुकानों से स्टाक खत्म होने को शासन ने गंभीर माना है। अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए पुलिस को लगाया गया है।

पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने कहा कि शासन ने स्पष्ट कर दिया कि लॉकडाउन में शराब की दुकानें न तो खुलेंगी और न ही 20 अप्रैल के बाद कोई रियायत दी जाएगी। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद एक सप्ताह के अंदर पुराने दुकानदारों को एक सप्ताह के अंदर अपना पुराना स्टाक को खत्म करना होगा। नए लाइसेंसी को अगले वित्तीय वर्ष में एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब की अवैध बिक्री को लेकर शासन गंभीर है। जिले के अधिकांश दुकानों पर ताला लटक रहा है। अगर कोई व्यक्ति ठेके वाली शराब के साथ पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। जिस क्षेत्र से शराब निकली है उस क्षेत्र के आबकारी निरीक्षण के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी