लेदर जैकेट की तस्करी करते धराया

एसएसबी की 66वीं वाहिनी की हरदीडाली चेकपोस्ट की टीम ने मंगलवार की सुबह करीब तस्कर को पकडा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 10:58 PM (IST)
लेदर जैकेट की तस्करी करते धराया
लेदर जैकेट की तस्करी करते धराया

महराजगंज: एसएसबी की 66वीं वाहिनी की हरदीडाली चेकपोस्ट की टीम ने मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे गश्त के दौरान एक व्यक्ति को लेदर के जैकेट की तस्करी करते मौके से हिरासत में ले लिया। पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के बाद एसएसबी ने अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम को सुपुर्द कर दिया। एसएसबी के जवान मंगलवार की सुबह हरदीडाली सीमा के नजदीक गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से नेपाल की ओर जाने की फिराक में लगा हुआ था। जब जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह मोटरसाइकिल छोड़ भागने लगा। जिसे जवानों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और जब तलाशी ली तो उसके कब्जे से करीब 53 हजार रुपये की कीमत का लेदर जैकेट बरामद हुआ। हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम शिव नारायण गुप्ता निवासी बरदहवा जिला रुपंदेही नेपाल बताया। इस संबंध में एसएसबी के सहायक कमांडेंट एसपी तोंडुप का कहना है कि लेदर जैकेट के साथ हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ के बाद अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।

----------------------

chat bot
आपका साथी