मृतक के खिलाफ भूमि अतिक्रमण का मुकदमा

उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम बूढाडीह खुर्द निवासी विजय तिवारी ने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है कि उनके पिता त्रियुगी तिवारी की मृत्यु बीते वर्ष 21 फरवरी 2020 में को हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 12:05 AM (IST)
मृतक के खिलाफ भूमि अतिक्रमण का मुकदमा
मृतक के खिलाफ भूमि अतिक्रमण का मुकदमा

महराजगंज : निचलौल तहसील के एक लेखपाल ने मृत व्यक्ति के खिलाफ सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण के मामले में मुकदमा दर्ज करा दिया है। जानकारी मिलने पर मृतक के पुत्र ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ग्राम बूढाडीह खुर्द निवासी विजय तिवारी ने शिकायत पत्र के माध्यम से बताया है कि उनके पिता त्रियुगी तिवारी की मृत्यु बीते वर्ष 21 फरवरी 2020 में को हो गई है। जिसके वरासत के लिए कई बार हल्का लेखपाल गजेंद्र भारती की शिकायत किया था। जिससे नाराज लेखपाल ने एक जनवरी को उनके मृतक पिता के नाम से सार्वजनिक भूमि में अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा है। जबकि मेरे परिवार का किसी भूमि पर कब्जा नहीं है। ऐसे में जांच कर उनके मृत पिता के नाम दर्ज मुकदमा वापस लेते हुए लेखपाल गजेंद्र भारती के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उपजिलाधिकारी रामसजीवन मौर्य ने बताया कि ऐसे किसी मामले की जानकारी नहीं है। अगर किसी मृतक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है तो जांचकर उसके नाम को मुकदमें से हटाया जाएगा। मंदिर में चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भिटौली चौकी अंतर्गत अमवा गांव में स्थित नट बाबा मंदिर से बीती रात मंदिर के दरवाजे का ताला तोड़कर चोर मंदिर में लगा इंवर्टर, बैट्री, माइक,साउंड मशीन, घंटा, बर्तन, कंबल उठा ले गए। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। जानकारी होने पर भिटौली पुलिस पहुंची। चौकी प्रभारी सूर्यभान यादव का कहना है कि छानबीन की जा रही हैं। शीघ्र ही चोर गिरफ्त में होंगे। मंदिरों में चोरी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं। लेकिन पुलिस इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं। अक्टूबर माह में श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के तरकुलवा तिवारी में काली मंदिर से दानपात्र चोरी हो गया। सितंबर माह में घुघली थाना क्षेत्र के बल्लोखास दुर्गा मंदिर से माता जी का आभूषण चोरी हो गया। अमवा के ग्रामीण गुड्डू वर्मा, गोपीनाथ पटेल, सदानंद पटेल,खूबलाल शर्मा,अंबरीश जायसवाल,मंद्रेश पटेल,रामशकल पटेल, राजेंद्र पटेल आदि ने प्रशासन से चोरी की इस घटना का पर्दाफाश करने की मांग की है। ससुराल आए युवक की इलाज के दौरान मौत

कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सोनबरसा में दो दिन पूर्व ससुराल में आए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर जंगल निवासी संतोष बिद पुत्र लल्लन बिद दो दिन पूर्व ससुराल सोनबरसा आया था। इसी बीच मंगलवार को किसी बात को लेकर उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। जानकारी होने के बाद उसे ससुराल के लोगों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा ले गए। जहां इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी