ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े चोरी

-ग्राहक बनकर लाकेट खरीदने आया था अज्ञात चोर क्रासर- सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोर की तलाश में जुटी पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 06:03 AM (IST)
ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े चोरी
ज्वेलरी की दुकान में दिनदहाड़े चोरी

महराजगंज: स्थानीय बाजार में गुरुवार को एक ज्वेलरी की दुकान में ग्राहक बनकर आए अज्ञात चोर ने दिनदहाड़े चोरी को अंजाम दिया। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता तब तक चोर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोर की तलाश में जुट गई है।दुकानदार ने थाना में तहरीर देकर अज्ञात चोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है।

नौतनवा थाना क्षेत्र के नगर जानकी नगर वार्ड खाद मंडी में स्थित महालक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान पर एक अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बनकर ज्वैलरी खरीदने आया था। दुकानदार राजू वर्मा ने बताया कि ग्राहक ने सोने का लाकेट दिखाने को कहा, पसंद न आने पर दूसरा दिखाने को कहा। जब पीछे मुड़कर डिब्बे से दूसरा लाकेट निकालने लगा। तब ग्राहक काउंटर में झुककर लाकेट का एक पैकेट सोने का 50-60 ग्राम का निकालकर अपने पर्स में रख लिया। अज्ञात ग्राहक फिर दोबारा पैकेज उठाने के लिए झुका तब तक हमारी नजर पड़ गई और उसका हाथ पकड़ लिया। लेकिन वह हाथ छुड़ाकर बाजार की ओर भागा, उसका पीछा किया लेकिन उसको पकड़ने में असमर्थ रहा। नगर में उसकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन भी किया गया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। दुकानदार ने बताया चोरी हुए सोने के लाकेट पैकेट की कीमत करीब दो लाख रुपये है। चौकी प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि तहरीर मिली है। अज्ञात चोर की तलाश चल रही है।

chat bot
आपका साथी