बालिका शिक्षा जागरूकता से शुरू हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना सप्ताह

डॉ. बलराम भट्ट ने स्वयं सेविकाओं के अंदर सेवा भाव के महत्व से परिचित कराते हुए अनुशासन पर विशेष बल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 11:22 PM (IST)
बालिका शिक्षा जागरूकता से शुरू हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना सप्ताह
बालिका शिक्षा जागरूकता से शुरू हुआ राष्ट्रीय सेवा योजना सप्ताह

महराजगंज: स्थानीय सोनपति देवी महिला महाविद्यालय में सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शुभारंभ शनिवार को बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कला मंचन के साथ किया गया। छात्राओं द्वारा पढ़ेंगी बेटियां तभी तो आगे बढ़ेंगी बेटियां नाटक का अछ्वुत कला मंचन किया , जिससे सभी भावविभोर हो उठे। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा. बलराम भट्ट द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके बाद आयोजित जागरूकता नाटक मंचन में छात्राओं द्वारा कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाने सहित अनिवार्य बालिका शिक्षा पर जागरूकता मंचन किया। मुख्य अतिथि डॉ. बलराम भट्ट ने स्वयं सेविकाओं के अंदर सेवा भाव के महत्व से परिचित कराते हुए अनुशासन पर विशेष बल दिया। विशिष्ट अतिथि डा. घनश्याम शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को अपने आप में आत्मविश्वास जगाने की बात कही। रविशंकर सिंह, हरिओम पांडेय, विनय पटेल, दुर्गाशंकर व अमरजीत प्रसाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी