प्रशिक्षण के ज्ञान से सुधारें जीवन स्तर

महराजगंज: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्देश्य कुम्हारों व राजगीर मिस्त्री को बढ़ावा देना है। दो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 10:59 PM (IST)
प्रशिक्षण के ज्ञान से सुधारें जीवन स्तर
प्रशिक्षण के ज्ञान से सुधारें जीवन स्तर

महराजगंज: विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का उद्देश्य कुम्हारों व राजगीर मिस्त्री को बढ़ावा देना है। दोनों ही क्षेत्र में कार्य करने वाले चयनित व्यक्ति छह दिवसीय प्रशिक्षण में मिल रहे ज्ञान से अपने जीवन स्तर को सुधारने का कार्य करें।

यह बातें उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा जिले में योजना के तहत चयनित लाभार्थियों के प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को शुभारंभ करते हुए मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव ने कहीं। उन्होंने कहा कि योजना की सार्थकता तभी सिद्ध होगी, जब अधिक से अधिक लोग इस व्यवसाय में आगे आएंगे। उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त गिरीशचंद श्रीवास्तव ने कहा कि प्रशिक्षण ले रहे लाभार्थी कुम्हारी कला व राजगीर मिस्त्री क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए दूसरों को प्रेरित करें। संस्थान से जुड़े अखिलेश ¨सह ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण में मिले ज्ञान का सदुपयोग करें। इस दौरान सम्हारू, श्रीकिशुन, अनिल, महेंद्र प्रजापति, लालबचन, श्यामलाल, जीवलाल, शेषनाथ, अमरजीत, कोदई, बाबूराम, राजेश, रामचंद्र, मनोज कुमार, राजू, शेषनाथ, महीपचंद समेत बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी